Class 12 Chemistry Chapter 1. ठोस अवस्था The Solid State Objective Question 2022 Class 12 Chemistry Question 2022 – Bihar Bseb
The Solid State Objective Question 2023 – Bihar Bseb net
1. निम्नलिखित में से बेरवादार ठोस कौन-सा है ? [2019A]
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) सामान्य लवण
(D) ग्लास
Answer ⇒ D |
2. एक आयनिक यौगिक में ‘A’ ion इकाई सेल के घन के कोणों पर है तथा ‘B’ion फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र होगा।[2011A,15C]
(A) AB
(B) A2B
(C) AB3
(D) A3B
Answer ⇒ C |
3. निम्नलिखित में कौन प्रतिचुंबकीय है ? [2014A,19A]
(A) Cr3+
(B) V2+
(C) Sc3+
(D) Ti3+
Answer ⇒ C |
4. एक धातु जिसकी बनावट हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड आकृति है उसकी समन्वयन संख्या होती है?
(A) 6
(B) 12
(C) 8
(D) 4
Answer ⇒ B |
5. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेबेस जालकों की संख्या होती है –
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 14
Answer ⇒ A |
6. सदृश परमाणु वाले एक फलक केन्द्रित घनाकार इकाई सेल में चतुष्फलक रिक्तियों की संख्या है –
(A) 8
(B) 4
(C) 6
(C) 6
(D) 12
Answer ⇒ A |
7. निम्नलिखित में कौन-सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है ?
(A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण
(B) सुस्पष्ट द्रवणांक मा.
(C) निश्चित ज्यामितीय आकृति
(D) उच्च अंतराण्विक बल
Answer ⇒ A |
8. उस आयनिक यौगिक की चतुष्फलकीय आकृति होती है जिसमें r+/r – का मान निम्नलिखित में किसके बराबर होता है ?
(A) 0.414 से 0.732
(B) 0.732 से 1.00
(C) 0.155 से 0.225
(D) 0.225 से 0.414
Answer ⇒ D |
9. फलक केन्द्रित इकाई सेल में चतुष्फलकीय रिक्तियों की कुल संख्या होती है –
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
Answer ⇒ B |
10. धनायन अन्तराकाश स्थान में उपस्थित हो जाते हैं –
(A) फ्रेंकेल दोष
(B) शॉटकी दोष
(C) रिक्तिका दोष
(D) धातु न्यूनता दोष
Answer ⇒ A |
11. शॉट्की दोष (Schottky defect) पाया जाता है –
(A) NaCl
(B) KCl
(C) CSCl
(D) इनमें से सभी में
Answer ⇒ D |
12. पारा (Mercury) का प्रतिरोध (resistance) शून्य हो जाता है –
(A) 4k पर
(B) 10k पर
(C) 20k पर
(D) 25k पर
Answer ⇒ A |
13. BCC संरचना में केन्द्र में अवस्थित परमाणु निम्न यूनिट सेल से साझा करता है।
(A) 1 यूनिट सेल
(B) 4 यूनिट सेल
(C) 3 यूनिट सेल
(D) 2 यूनिट सेल
Answer ⇒ A |
14. सोलर सेल में उपयोग किए जाने वाले पदार्थ में होता है –
(A) Cs
(B) Si
(C) Sn
(D) Ti
Answer ⇒ B |
15. कैलसियम फ्लोराइड (CaF2) के संरचना में धनायन तथा ऋणायन का कोआर्डिनेशन संख्या (Coordination number) क्रमशः होता है।
(A) 6 तथा 6
(B) 8 तथा 4
(C) 4 और 4
(D) 4 और 8
Answer ⇒ B |
16. सहसंयोजक (covalent) ठोस है –
(A) रॉक साल्ट
(B) बर्फ
(C) क्वार्ज
(D) शुष्क बर्फ (dry ice)
Answer ⇒ C |
17. आयोडिन है –
(A) आयनिक ठोस
(B) परमाणविक ठोस
(C) आणविक ठोस
(D) सहसंयोजन ठोस
Answer ⇒ C |
18. किस यूनिट सेल के लिए ∝ = β = 90°, a=b≠c
(A) क्यूबिक (cubic)
(B) ट्राइक्लीनिक
(C) हेक्सागोनल
(D) टेट्रागोनल
Answer ⇒ D |
19. ट्राइक्लीनिक (Triclinic) क्रिस्टल का अक्षीय कोण होता है :
(A) ∝ = β = y 90°
(B) ∝ = y = 90°, β≠ 90°
(C) ∝ ≠ β ≠ y ≠ 90°
(D) ∝ = β = y ≠ 90°
Answer ⇒ C |
20. ठोस AICL, में AIकी Coordination number होती है –
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer ⇒ C |
21. NaCl क्रिस्टल में प्रत्येक crआयन कितने Na’ आयन से घिरा रहता है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 1
(D) 2
Answer ⇒ B |
22. जिंक ब्लैण्ड (Zns) में सल्फाइड आयन (S–) की व्यवस्था है
(A) सरल क्यूबिक
(B) hcp
(C) bcc
(C) fcc
Answer ⇒ D |
23. 8 : 8 प्रकार की पैकिंग उपस्थित है ।
(A) MgF2
(B) CsCL
(C) KCl
(D) Naci
Answer ⇒ B |
24. BCC का Coordination number होता है।
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 12
Answer ⇒ A |
25. जिंक ब्लैण्ड (zinc blande) Zns, में Zn का Coordination number है।
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 12
Answer ⇒ B |
Keyword:- Bihar Bseb, Bihar Bseb, Bseb Bihar, Bihar Bseb.net, Bihar Bseb.net, Biharbseb.net, Bihar bseb.net, BIHARBSEB, Bihar Bseb , BiharBseb , Bihar bseb , Bihar Bseb net , biharbseb.net , BiharBseb.Net, etc…