Board Exam Ki taiyari November se kaise kare

Board Exam Ki taiyari November se kaise kare: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? पूरा पोस्ट पढ़ें, Bihar Bseb

Board Exam Ki taiyari November se kaise kare: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? पूरा पोस्ट पढ़ें, Bihar Bseb

Board Exam Ki taiyari November se kaise kare:

तो दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं नवंबर महीने से बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कैसे करें तो यह लेख आपके लिए है इस लेख के माध्यम से आप सभी छात्र को बताने वाले हैं bihar board ki taiyari november se kaise kare 2024 के बारे बारें पूरी जानकारी मिलने वाला है और साथ ही इस पोस्ट में आप सभी छत को बताने वाले हैं पांच ऐसे टिप्स आपको बताऊंगा अगर आपको फॉलो करते हैं तो अपने बोर्ड परीक्षा में 80% से लेकर 90% अंक जो है आसानी से प्राप्त कर सकते हैं …पूरा पोस्ट पढ़ें…

Board Exam 2024: New Pattern 

बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर का न्यू पैटर्न क्या है तो दोस्तों जैसा कि आप सभी छात्र को पता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का पैटर्न में बहुत बड़े बदलाव कर दिया गया है जिससे अब छात्रों को अच्छा अंक लाने में बहुत मदद मिलने वाला है, 2024 परीक्षा का न्यू पैटर्न यह है कि आपके परीक्षा में दोगुनी विकल्प दिए जाएंगे जिसमें से आधे प्रश्न का आपको जवाब देना है, Example से विस्तार पूर्वक समझे 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न में से मात्र 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न का ही जवाब देना है बाकी सभी प्रश्न को यूं ही छोड़ देना है; यह है न्यू पैटर्न का एग्जाम 2024 का |

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करना है ? 5 Tips

Tips 1. सबसे पहले आप सभी छात्र को अपना पूरा सिलेबस जानना है हर एक सब्जेक्ट का चाहे वह हिंदी हो इंग्लिश हो फिजिक्स हो केमिस्ट्री हो या बायोलॉजी इत्यादि….

Tips 2. उसके बाद आप सभी छात्र को जो भी MCQ लगाना है उसे फौरन याद कर लीजिए, और साथ ही साथ Objective पहले खत्म कर लेना है उसके बाद Subjective के लिए NCERT Book में जो प्रश्न है उसे जरूर Solved करें |

Tips 3. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के अकॉर्डिंग तैयारी करें, ताकि आप सभी छात्र को पता चल सके की बोर्ड परीक्षा में किस चैप्टर से अधिक प्रश्न पूछा जा रहा है और उसी के अकॉर्डिंग तैयारी करना है |

Tips 4: जब आपका एनसीईआरटी और क्वेश्चन बैंक पूरी तरह से देख लेने के बाद आप सभी छात्र को मॉडल पेपर टाइप क्वेश्चन को जरूर सॉल्यूशन करना है इससे आप सभी छात्र को बोर्ड परीक्षा में आंसर देने का हैबिट बन जाएगा |

Tips 5. बोर्ड परीक्षा में बैठने से पहले ओमर का कम से कम 10 से 15 दिन पहले ओमर copy गोल का प्रक्टिक्स करें, ताकि आपकी परीक्षा में ओएमआर भरते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो |

Board Exam की बढ़िया से तैयारी कैसे करें ?

Board Pariksha ki taiyari kaise karen:
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आप सभी छात्र को सबसे पहले अपने Syllabus को पूरी तरह समाप्त करनी होगी जैसा कि आप सभी छात्र को पता है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छा अगर बुक की अगर बात करें तो वह है NCERT BOOK अगर आप सभी छात्र NCERT को पूरी तरह समाप्त कर लेते हैं तब के बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त होने वाला है क्योंकि हर एक बोर्ड चाहे वह बिहार बोर्ड हो महाराष्ट्र बोर्ड हो यूपी बोर्ड हो झारखंड बोर्ड है सभी बोर्ड जो है एनसीईआरटी बुक से ही जो है आपका प्रश्न तैयार करता है इसलिए एनसीआरटी से बुक से आपको तैयारी करना, सबसे अच्छा विकल्प है और एनसीआरटी से ही NCERT Book से आपके एग्जाम में प्रश्न बनने वाले हैं उसके बाद आप सभी छात्र को अपने टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें, जिससे आपका बोर्ड परीक्षा में एकदम जबरदस्त तैयारी हो सके, तो जो भी आपका टाइम बज रहा है, क्या तैयारी हुई है और क्या तैयारी नहीं हुए है उसका सबसे पहले एक कॉपी में नोट करें, सिलेबस को कैसे कंप्लीट करें उसका एक स्ट्रेटजी बनाया और उसे स्ट्रेटजी के अकॉर्डिंग आपको तैयारी में लग जाना है |

 

Group Study से क्या फायदे या नुकसान है ?

Board Exam Ki taiyari November se kaise kare: तो दोस्तों, Group Study बहुत सारे फायदे और नुकसान भी हैं, कुछ छात्र होता है क्या ग्रुप स्टडी में अपने समय की बर्बादी करते हैं वही कुछ अच्छे स्टूडेंट की एक ही पहचाने ग्रुप स्टडी में अगर आपको कोई भी प्रश्न में दिक्कत है तो ग्रुप स्टडी के जरिए उसका हल निकाला जा सकता है अगर देखा जाए पढ़ाई को एकदम सही तरीके से अगर ग्रुप स्टडी किया जाए तो आपके बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक आएगा, इसलिए आज से ही जो है ग्रुप स्टडी शुरू कीजिए अगर कोई भी डाउट रहता है तो अपने दोस्तों के साथ उसे सॉल्यूशन कीजिए और एकदम जबरदस्त तरीके से तैयारी में लगे रहिए बोर्ड परीक्षा नजदीक आ गया है | Group Study में मुख्य रूप से आप सभी छात्र को यह भी जांच कर लेना है क्या आखिर आप लोगों का तैयारी का लेवल क्या है आप जो प्रश्न याद करें आपको याद है या नहीं है यह अपने दोस्त को जो है जांच करने के लिए अपना बुक थमाकर अपना तैयारी देख पाएंगे |

 

Board Exam Ki Taiyari kaise kare 2024: Last 30days स्ट्रेटजी

Board Exam Ki taiyari November se kaise kare: अंतिम के 30 दिनों में भी अगर भी अपने बोर्ड परीक्षा का जबरदस्त और बेहतरीन तैयारी करना पाएंगे ? इस पोस्ट का सभी के लिए लास्ट टिप्स है कि आप सबसे पहले जिम चैप्टर से आपकी बोर्ड परीक्षा में ज्यादा प्रश्न पूछा जाता है उसे चैप्टर को पहले आपको बढ़िया से तैयारी कर लेना है फॉर एग्जांपल आपको सबसे पिछले वर्ष जो एग्जाम में जो क्वेश्चन पेपर पूछा गया उसे क्वेश्चन पेपर, क्या नानेलिस करना है और आपको देखना है कि किसी चैप्टर से अत्यधिक क्वेश्चन आपके बोर्ड परीक्षा में पूछा जा रहा है उसे चैप्टर को आपको सबसे पहले तैयारी कर लेना है ताकि आपकी परीक्षा में अच्छे अंक मिल सके उसके बाद आपको जो है एनसीईआरटी बुक का ऑब्जेक्टिव प्लस सब्जेक्टिव जो है मुख्य मुख्य चैप्टर का आपको तैयारी कर लेना है ताकि बोर्ड परीक्षा में कोई भी क्वेश्चन ना छूटे |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *